STORYMIRROR

ठूँठ

ठूँठ

1 min
2.3K


 

आँगन में बादाम

का हरा भरा वृक्ष

जो आँखों को सुक़ून देता था

तेज़ आँधी, तूफ़ान ने ठूँठ में तब्दील कर दिया

काली घनघोर घटाओं से पानी बरस गया ।

सूरज दादा ने थोड़ी तेज धूप दे दी  ।

ठूँठ से नयी कोंपलें निकल आईं

जीवन में जीने की आस जाग गई ,ठूँठ पुन: हरा भरा वृक्ष हो गया है

आओ पेड़ लगाऐं , वृक्ष मित्र बनाऐं

भविष्य को सुरक्षित करें ।

वातावरण को सुरक्षित बनाऐं ,

आओ पेड़ , मितान बनाऐं । 


Rate this content
Log in