टीवी और बीवी
टीवी और बीवी
1 min
346
एक हाथ में रिमोट दिखाई देता है ,
तो एक हाथ में बेलन
वो सारे दिन देखती है टीवी,
मुझे न देखेने दे कोई भी चैनल
क्या करे हम क्या ना करे,
रिमोट हाथ आता ही नहीं!
सीरियल को तो हमारा दिमाग,
समझ पाता ही नहीं
पर उनको न जाने क्या समझ आता है?
कभी मुस्कराहट तो कभी उनकी आँखों में नमी लाता है
हमे तो मौका मिलता नहीं टीवी देख पाने का,
क्योंकि टीवी पर कोई भी समय नहीं सीरियल न आने का
दिन से रात तक बस टीवी देखने को तरसते रह जाते है,
पर अपना दुखड़ा किसी को ना सुनाते है
कोई बीवीयो को टीवी से बचाओ,
हे भगवान कभी हमारे हाथ में भी रिमोट दिलाओ !
