तिमिर
तिमिर
1 min
284
तिमिर घोल कर बैठी थी मैं
सुराही में अनवस्थान किया
तिमीरपान ने आँखों में
सुरमे वाला काम किया
सुरमा मचल उठा आँखों में
प्यालों से रसपान किया
पलक विचुम्बित अधर विचुम्बित
तिमिर ने मद्द-पान किया
तिमिरांचल में उठी लहर ने
तिमिर तिमिर का गान किया
तिमिर शिखा पर चढ़ कर
उर ने तांडवी अवधान किया
तुम धवल धवल मैं तिमिर तिमिर
क्यों धवल तिमिर मुझे नाम दिया
तुम धवल चाँद मैं तिमीरपान
क्यों मेरा यूं आव्हान किया।
