THE STORY OF MY LIFE
THE STORY OF MY LIFE
1 min
95
सो गया है जग सारा
क्या केवल जाग रहा हूँ मैं
बेहोश हो गयी है सारी दुनिया
क्या बस होश में हूँ मैं।
गिर रहे हैं लोग नज़र से
क्या केवल संभल रहा हूँ मैं
सब बेवकूफी भरी मोहब्बत में उखड़ रहे हैं
पर शिद्दत भरे प्यार से टिका हूँ मैं।
वो सब बिगड़ रहे हैं
क्या केवल सुधर रहा हूँ मैं
वो जुड़ रहे हैं पैसे से
क्या केवल दरकिनार हूँ मैं ।
