STORYMIRROR

Rishabh Sharma

Others

1  

Rishabh Sharma

Others

THE STORY OF MY LIFE

THE STORY OF MY LIFE

1 min
95

सो गया है जग सारा

क्या केवल जाग रहा हूँ मैं

बेहोश हो गयी है सारी दुनिया

क्या बस होश में हूँ मैं।


गिर रहे हैं लोग नज़र से

क्या केवल संभल रहा हूँ मैं

सब बेवकूफी भरी मोहब्बत में उखड़ रहे हैं

पर शिद्दत भरे प्यार से टिका हूँ मैं।


वो सब बिगड़ रहे हैं

क्या केवल सुधर रहा हूँ मैं

वो जुड़ रहे हैं पैसे से

क्या केवल दरकिनार हूँ मैं ।


Rate this content
Log in