STORYMIRROR

तेरी कमी

तेरी कमी

1 min
13.9K


मेरी साँसों, मेरे दिल में तू है बसती 

देखना चाहता हूँ हमेशा तेरी सूरत हसती

तुझे खोने के डर से ये मेरी रूह है डरती

मेरी ज़िन्दगी न जाने कहाँ आकर थमी है 

ना जा तू ना जा बस तेरी कमी है..... 

तुझे देखे बिना मेरी शाम नही ढलती

दिखती है आज हमारे बीच दूरियाँ बढ़ती 

आज मैं आसमान और तू ज़मीन है

आँखों के साथ साथ मेरे दिल में भी नमी है

तू आजा तू आजा बस तेरी कमी है बस तेरी कमी है....   


સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન

More hindi poem from Mayank Bhalla