Taste of Coffee / कॉफी का ज़ायक
Taste of Coffee / कॉफी का ज़ायक
1 min
237
ज़िंदगी, उस कॉलेज के बाहर,
जो एक होटल था, वहाँ दोस्तों के साथ,
चाय की चुस्कियां लेते लेते,
कब बड़े शहरों के कैफ़े में,
कॉफी का ज़ायका लेने लगी,
पता ही नहीं चला
वो छोटा सा होटल अब भी होगा वहीं पर,
और वही चाय अब भी मिलती होगी,
मगर, वो चुस्कियों का लुत्फ,
जो मिला करता था,
अब शायद वो नहीं मिल पाएगा
कभी-कभी, इस कॉफी का टेस्ट लेते-लेते,
अपनी इन पुरानी आंखों में,
उस चाय के कप की नमी सी आ जाती है,
इस कॉफी को पीते-पीते,
उसी चाय की याद आ जाती है ।।
