STORYMIRROR

Anvi Goyal

Others

2  

Anvi Goyal

Others

समय

समय

1 min
363


समय है बहुत महत्वपूर्ण,

समय है सबसे बलवान,

समय है बहुत अमूल्य,

समय पर होना चाहिए हर काम


समय पर जागना, समय पर सोना,

समय का सही उपयोग करना चाहिए

समय पर खेलना, समय पर पढ़ना,

हमें समय का सम्मान करना चाहिए


समय हमेशा चलता रहता है,

समय किसी के लिए रुकता नहीं,

जो समय का सदुपयोग कर ले,

है वह सबसे बुद्धिमान वही।



Rate this content
Log in