समय
समय
1 min
180
समय है समय
जब सुख होता बाग जाता
तब दुख होता दुरूह रहता
सुख दुख दोनों प्राकीर्तिक खेल हैं
सुख दुख दोनों भाई और बहन हैं
इन दोनोको अलग नहीं रह सकते
आने जाने में क्या फर्क पड़ता है
समय का महत्व तुम्हें मालूम
उसे व्यर्थ बिना समाल लो
तो क्या नुकसान है तुम्हें?
