समान अधिकार
समान अधिकार
1 min
277
लड़की को लड़के के समान रहने दो
मुझे मुक्त गगन में उड़ने दो
मुझे लडके जैसे अधिकारों से पलने दो
मर्यादा के नाम से बंदिशें बांधनी रहने दो
मुझे संस्कार की सीमा समझाना रहने दो
लड़को के मान के समान अधिकार चाहिए
मुझे परिदें जैसे चहकने दो।
मुझे शिक्षा का अधिकार प्राप्त करने दो
मुझे अच्छा नागरिक बनने दो
देश के लिए शहीद होने दो।
