STORYMIRROR

Shraddhaben Kantilal Parmar

Children Stories Children

4  

Shraddhaben Kantilal Parmar

Children Stories Children

समान अधिकार

समान अधिकार

1 min
277

लड़की को लड़के के समान रहने दो

मुझे मुक्त गगन में उड़ने दो

मुझे लडके जैसे अधिकारों से पलने दो


मर्यादा के नाम से बंदिशें बांधनी रहने दो

मुझे संस्कार की सीमा समझाना रहने दो

लड़को के मान के समान अधिकार चाहिए

मुझे परिदें जैसे चहकने दो।


मुझे शिक्षा का अधिकार प्राप्त करने दो

मुझे अच्छा नागरिक बनने दो

देश के लिए शहीद होने दो।


Rate this content
Log in