सिर्फ तुम बसे हो
सिर्फ तुम बसे हो

1 min

171
जी करता है जला दूँ वो सबकुछ,
जो तुमसे जुड़ी हैं।
जला दूँ वो सबकुछ ,
जिसमे तुम्हरा नाम है।
जला दूँ वो सब यादें,
जिनमे तुम्हारी तस्वीरें हैं।
जला दूँ इन आँखो को,
जिनमे तुम्हारे सपने हैं।
जला दूँ खुद को,
और किस्सा ही खतम कर दूँ,
जिसमे सिर्फ तुम ही तुम बसे हो।