STORYMIRROR

Anita Jain

Others

2.5  

Anita Jain

Others

सीता को अब माँ दुर्गा बनना होगा

सीता को अब माँ दुर्गा बनना होगा

1 min
14K


हैवान बना

ये

मानव देखो

कामान्ध हो बन बैठा

सर्प विशैला

दंष दिया

डस लिया

नारी देह को

समझ खिलौना

खेला जी भर

और तोड़ दिया

मरने को छोड दिया

जब-तब किया वार

अस्मत पे

उसकी

और समझा

इसको शान अपनी

वक्त अब लाना होगा

पापियों को ऐसे

सबक सिखाना होगा

आँसू खून के

आंखों में

उनकी

लाना होगा

हर सीता को

अब

माँ दुर्गा

बनना होगा

रूप काल भैरवी

का धर

ऐसे

पापियों का

संहार करना होगा

दरिन्द्गी की सोच का

समूल

नाश करना होगा


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍