Mandavi Verma
Others
महज उसकी सादगी
से नहीं
पूरा हुआ उसका श्रृंगार!
ससुराल में रहना था
तो चार चूड़ियां और
बिंदी भी
जरूरी थी!
महज काले काजल
से ही उसकी आंखें
नहीं सजी थी
ससुराल में रहना था,
तो उसकी आंखों में शर्म भी
जरूरी थी।
भारत के वीर
श्रृंगार
ऑनर किलिंग