शिव सुमिरन
शिव सुमिरन
1 min
245
शिव नाम का जो करता सुमिरन
सदा खुश रहता उसका अंतर्मन
शिव शक्ति की जो करे उपासना
पूरी होती उसकी मनोकामना
ओम नमः शिवाय जो नित जापे
बाधा उसके कोई निकट ना आवे
पंचामृत जो शिव को स्नान करावे
जन्म मरण के बंधन से मुक्ति पाते
शिव हैं बड़े दयालु शिव हैं सरल
जगहित कारण पी गये हलाहल
बदन विभूति गले शोभे है भुजंग
ना आदि ना अंत शिव तो है अनंत
