STORYMIRROR

madhav jha

Others

3  

madhav jha

Others

शिव सुमिरन

शिव सुमिरन

1 min
245

शिव नाम का जो करता सुमिरन

सदा खुश रहता उसका अंतर्मन


शिव शक्ति की जो करे उपासना

पूरी होती उसकी मनोकामना


ओम नमः शिवाय जो नित जापे

बाधा उसके कोई निकट ना आवे


पंचामृत जो शिव को स्नान करावे

जन्म मरण के बंधन से मुक्ति पाते


शिव हैं बड़े दयालु शिव हैं सरल

जगहित कारण पी गये हलाहल


बदन विभूति गले शोभे है भुजंग

ना आदि ना अंत शिव तो है अनंत


Rate this content
Log in