माँ
माँ
1 min
198
माँ तू महान है
खुद सहकर सारी विपदा
संतानों को करती
अद्भुत सुख प्रदान है
माँ तू महान है
बुरे संगतों से बचाकर
नैतिकता का पाठ पढ़ा कर
सदा करती सुखद पथ प्रदान है
माँ तू महान है
माँ तू ही जन्नत तू ही इबादत
माँ ही देवी और भगवान है
सारे जहाँ में घूम कर देखा
माँ ही उत्तम तीर्थ स्थान है
माँ तू महान है
