शिकवा
शिकवा
1 min
274
कैसे कहे हम किससे कहे हम
सब अपने हुए जब पराये
जिनको अपना हमने माना वो
कहते है हम थे साये दर्द
यह अपना दिया है उनका
जिनको कोई दर्द नहीं है
प्यार का कैसा रोग है यारों
इसका कोई जोग नहीं है
जो हँसते थे कभी किसी पर
आज यह दुनिया उनपर हँसे है
कैसी उलझन पड़ी है हाय!
उनकी आँखें जबसे देखी
सब कुछ हम तो भूल गए है
बस उनकी ही याद है आये
वो समझे या जाने न हमको
हमको इससे क्या है हाय!
उनका कोई दोष नहीं है
मुहब्बत में हम पड़े क्यों हाय!
मेरे मालिक खुश रहे वो भी
जिनके हमने दिल है दुखाये
दर्द का मतलब क्या होता है
आज यह हमको समझ है आये ...
