STORYMIRROR

Amit Kumar

Others

3  

Amit Kumar

Others

शिकवा

शिकवा

1 min
274

कैसे कहे हम किससे कहे हम

सब अपने हुए जब पराये

जिनको अपना हमने माना वो

कहते है हम थे साये दर्द

यह अपना दिया है उनका

जिनको कोई दर्द नहीं है


प्यार का कैसा रोग है यारों

इसका कोई जोग नहीं है

जो हँसते थे कभी किसी पर

आज यह दुनिया उनपर हँसे है


कैसी उलझन पड़ी है हाय!

उनकी आँखें जबसे देखी

सब कुछ हम तो भूल गए है

बस उनकी ही याद है आये

वो समझे या जाने न हमको

हमको इससे क्या है हाय!


उनका कोई दोष नहीं है

मुहब्बत में हम पड़े क्यों हाय!

मेरे मालिक खुश रहे वो भी

जिनके हमने दिल है दुखाये

दर्द का मतलब क्या होता है

आज यह हमको समझ है आये ...


Rate this content
Log in