STORYMIRROR

Manoj Gupta

Children Stories

4  

Manoj Gupta

Children Stories

शिक्षा

शिक्षा

1 min
239

चुन्नू मुन्नू चले बाजार

बड़े भैया के साथ में

भैया तो थे पढ़े लिखे

पर चुन्नू मुन्नू का गवार थे

जब सभी बाजार में पहुंचे

भैया रुपए दिए 2,000

और चुन्नू मुन्नू से बोले

दोनों बांट लेना 1000

इतना कहकर भैया दोनों से

चले गए जूते की दुकान पे

जाते हुए भैया कह गए दोनों से

कपड़े ले लेना दुकान से

इसके बाद फिर क्या था

चुन्नू मुन्नू दुकान पे

दोनों ने एक पेंट शर्ट खरीदें

दाम लिखा था 500

चुन्नू मुन्नू को पता नहीं था

500 कितने रुपए होते हैं

दोनों जेब से पैसे निकाल कर

आठ 800सो देते हैं

दुकानदार भी खुश हो गया

फूला नहीं समाया

चलो कोई बेवकूफ आज

इतने दिनों बाद है आया

इसी समय भैया आ पहुंचे

दाम पूछा तो 500

जब चुन्नू मुन्नू के हाथ में देखें

दोनों रुपए दे दिए थे 800

भैया ने डांटा दोनों को

फिर भैया ने दुकानदार से बोले

तुम किसी को भी बेवकूफ बनाकर

क्या रुपए लूट लोगे

दुकानदार ने मांगी माफी

भैया हमको कर दो माफ

आगे से गलती ना होगा

हिसाब रखूंगा एकदम साफ

फिर रास्ते में चलते भैया जी ने

दोनों को खूब समझाया

तुम दोनों ने शिक्षा का मतलब ना समझा

तभी तो दुकानदार ने मूर्ख बनाया

बात समझ में आई दोनों के

कि बिना शिक्षा सब अधूरी है

और सभी इच्छा पूरी है

जब समझोगे कि शिक्षा जरूरी है।



Rate this content
Log in