STORYMIRROR

Sameer Ahmad

Others

3  

Sameer Ahmad

Others

क़िस्सा मेरे बचपन का..

क़िस्सा मेरे बचपन का..

1 min
242

बचपन के कई क़िस्सों से

एक क़िस्सा याद आता है

लगे मेला कहीं भी अब

साथ वालिद का याद आता है


शाम होते ही ज़िद पकड़ना

जो चाहा लेना उस पे अड़ना

कहीं भीड़ में गुम हों ना जाऊँ

डर से उंगली कस कर पकड़ना


वो खिलाते और खिलौने दिलाते

और मेरी ज़िद पर झूला झुलाते

याद है उनका वो झूले वाले को समझाना

गर डरे मेरा बेटा तो थोड़ा हल्के झुलाना


ख़ुशी झूले की मेरे चेहरे पर साफ दिखती थी

फ़िक्र मेरी, आँखों में उनकी कैसे झलकती थी

उतर झूले से फिर दौड़ कर उनको लिपट जाना

और अगली गुज़ारिश झट से जुबाँ पर ले आना


थक गए जब घूम कर फिर घर का रुख़ करते थे

खिलौने दिखाते घर पहुँचकर बातें ख़ूब करते थे

मेले के हर क़िस्से में हम एक बात आम रखते थे

जो रह गया देखे बिना ख़ूब उसका बयान करते थे


बचपन के कई क़िस्सों से

एक क़िस्सा याद आता है

लगे मेला कहीं भी अब

साथ वालिद का याद आता है।



Rate this content
Log in