प्यारी सी गुडिया
प्यारी सी गुडिया
1 min
401
ऐ जिन्नी,
मेरी एक ख्वाहिश पूरी कर दो
मेरा घर खुशियों से भर दो
मेरी बांहें कब से तरस रही हैं
मुझे एक एक नन्ही सी कोमल सी
प्यारी प्यारी सी गुडिया दे दो ।
उसके आने से लक्ष्मी आये
बुद्धि की देवी सरस्वती आये
खुशियों की पूरी बहार आये
मेरी जिंदगी में भी फुहार आये
भावनाओं को वही समझती है
पापा के लिए वह परी होती है
उसकी खुशी के लिए सब कुछ कुरबान है
हर पापा की यही तो चाहत होती है।
