STORYMIRROR

वैष्णव चेतन "चिंगारी"

Others

3  

वैष्णव चेतन "चिंगारी"

Others

✍️प्यार✍️ (14 )

✍️प्यार✍️ (14 )

1 min
197

एक खम्भा है,

जिसे झुकाने पर,

झुकता नहीं, 

जिसे हिलाने पर,

हिलाता नहीं,

जिसे उखाड़ने पर,

उखड़ता नहीं, 

जिसे मोड़ने पर,

मुड़ता नहीं, 

जिसे तोड़ने पर, 

टूटता नहीं, 

क्योंकि - -, 

यह एक विश्वास है, 

जो टूटने पर, 

जुड़ता नहीं--!!      

           


Rate this content
Log in