STORYMIRROR

Rashmilata Mishra

Others

2  

Rashmilata Mishra

Others

प्रियतम

प्रियतम

1 min
244


सूरज सा तेज

चाँद सी शीतलता

समा गई मेरे प्रियतम में


सूर्य की रौशनी 

उसकी लालिमा

समा गई मेरे प्रियतम में


चाँद की चाँदनी

जितनी धवल

उतना ही धवल

प्रियतम मेरा।


चाँद के वैभव की

दुनिया समा गई

मेरे प्रियतम में


चाँद का नूर

समाया हुजूर

देख ले कोई

मेरे प्रियतम में


सूरज भी प्यारा

चाँद भी प्यारा पर

मेरे प्यार की दुनिया

भाई मुझे प्रियतम में


Rate this content
Log in