प्रियतम
प्रियतम
1 min
190
सूरज सा तेज
चाँद सी शीतलता
समा गई मेरे प्रियतम में
सूर्य की रौशनी
उसकी लालिमा
समा गई मेरे प्रियतम में
चाँद की चाँदनी
जितनी धवल
उतना ही धवल
प्रियतम मेरा।
चाँद के वैभव की
दुनिया समा गई
मेरे प्रियतम में
चाँद का नूर
समाया हुजूर
देख ले कोई
मेरे प्रियतम में
सूरज भी प्यारा
चाँद भी प्यारा पर
मेरे प्यार की दुनिया
भाई मुझे प्रियतम में
