STORYMIRROR

BHARAT RAJ

Others

3  

BHARAT RAJ

Others

परिपक्व

परिपक्व

1 min
196

परिपक्व होना निश्चित है 

हर वस्तु के लिए,

प्रेम परिपक्व होकर 

पिता बन जाता है,

दुख परिपक्व होकर 

'अनुभव'

बेईमानी परिपक्व होकर 

'सत्यनिष्ठा' बन जाती है 

ईर्ष्या की परिपक्वता 

'साहचर्य' बनती है।


जो जैसा होता है,

वह अगले क्षण 

ठीक वैसा कहां रहता है।


दुख कहां दुख रहता है,

ईर्ष्या कहां ईर्ष्या ?



Rate this content
Log in