STORYMIRROR

मधु मिshra 🍃

Others

3  

मधु मिshra 🍃

Others

पिया संग होली

पिया संग होली

1 min
315

लाल गुलाबी रंग लिए,

लो आ गया मधुमास.. I

मोहक रंग बिखेर रहा,

प्यारा फूल पलाश... Il


बसंत की आहट हुई तो,

वसुधा ने किया श्रृंगार..I

आम्र मंजरी से उसका,

आया गजब निखार... I


फागुन का रंगों संग देखो,

कितना अद्भुत मेल l

प्रियतम संग खेलूँगी मैं भी,

रंग भरा ये खेल... Il


ढोल मंजिरों में भी अब तो

रंग गयी देखो फाग... I

होली के सतरंगों जैसा,

प्रियतम का अनुराग..Il


फाग गायेंगे प्रियतम मेरे,

होकर भाव विभोर...I

मैं बन जाऊँ राधा उनकी,

वो मेरे नंद किशोर...Il


अबके पिया मोहे ऐसो

रंगना,

जो धोने से ना छूटे... I

प्रीत का रंग मेरा भंग सरीखा,

जिसका नशा ना टूटे... Il


होली के रंगों से गहरा,

हो सजना का प्यार... I

नित्य मनाऊँ झूम झूम मैं,

होली का त्यौहार.... Il



Rate this content
Log in