पिता - एक आधार
पिता - एक आधार
1 min
27K
हर स्त्री के जीवन का
पहला पुरुष पिता ही तो होता है,
जो आदर्श होता है उसके जीवन का.
वह पुरुष की खुशबू से
पिता के रूप में ही
परिचित होती है सर्वप्रथम,
इसीलिए उसका लगाव भी
पिता से अधिक होता है
और वह अपने जीवन साथी को भी
पिता सरीखा ही पसंद करती है!
हर लड़की के जीवन का नायक होता है उसका पिता!
