पानी की कहानी
पानी की कहानी
1 min
28.6K
पानी के वज़ूद की भी क्या अजब कहानी है
जम जाऐ तो बर्फ़ पिघल जाऐ तो फ़िर पानी है!
गंगा में मिल के बन जाता पावन
नाले में मिल के गंदा हो जाता पानी है!
पानी के वज़ूद के भी क्या अजब कहानी है
कभी मेघों से बरसे कम तो चारों ओर किल्लत
कभी ज्यादा बरसे बाढ़ लाता पानी है!!
बनके बरसे अश्क आँखों से तो कभी खुशी कभी ग़म
कड़ी धूप में जब करता काम तो मेहनत बनके निकलता पानी है!!
