STORYMIRROR

Shalini Bisla

Others

4  

Shalini Bisla

Others

Our Indian Army

Our Indian Army

1 min
264

हम फौजी है जनाब हम ऐसे ही होते है।

कभी याद आता है गांव की गलियों का शोर 

तो खुद को लहरो के शोर में डुबो लेते है  

हम फौजी है जनाब हम ऐसे ही होते है। 


हमें भी याद आता है घर, परिवार,

वो मॉं की ममता और पापा की डांट

पर सब कुछ अपने अंदर समा लेते है 

हम फौजी है जनाब हम ऐसे ही होते है। 


अभी छुट्टी नहीं मिल रही मॉं,

अभी काम ज्यादा है बोल-बोल कर

घरवालों को फुसला लेते है 

हम फौजी है जनाब हम ऐसे ही होते है। 


कभी जब गम ज्यादा हो जाता है तो

किसी को न बताकर अकेले में थोड़ा रो लेते है

हम फौजी है जनाब हम ऐसे ही होते है। 


अपना तो एक ही उसूल है यारों

या तो आयेंगे तिरंगा गाड़ के

या तिरंगा में लपेट कर आयेंगे लेकिन आयेंगे जरूर 

हम फौजी है जनाब हम ऐसे ही होते है। 


घर में खाने के समय नखरे करते थे

और यहां जैसा मिलता है वैसा ही खा लेते है

हम फौजी है जनाब हम ऐसे ही होते है। 



Rate this content
Log in