STORYMIRROR

Taher Dhilawala

Others

2  

Taher Dhilawala

Others

नज़रिया

नज़रिया

1 min
218

ये नज़रिया क्या है ? ये कुछ भी नहीं है,

ये सब कुछ है।


ये नज़रिया क्या है?चाहे किसी का भी हो,

ये न कभी गलत होता है न कभी सही।


ये नज़रिया क्या है?ये न हो तो सब सच लगता है,

ये हो तो सच नहीं दीखता।


ये नज़रिया क्या है?ये एक शख्स के दो नहीं हो सकते,

ये दो लोगों के एक नहीं होते।


ये नज़रिया क्या है?इसे बदलना उतना ही मुश्किल है

जितना आसान


इसे बदलना उतना ही ज़रूरी जितना बरक़रार रखना.ये नज़रिया क्या है?

किसी ने कहा ताहेर तुम कातिल हो,

किसी ने पूछा मरने वाले का गुनाह क्या था?



Rate this content
Log in