नया रिश्ता
नया रिश्ता
1 min
189
सपनों को बुनकर
मन को सुमन कर
बसना है उस देश
जो था कभी परदेस
नई राहें नई मंजिल
होगी तलाश भी नई
नया रिश्ता जुड़ता दिलों से
अब नई पहचान भी होगी
खुशियां भी होंगे, आंसू भी होंगे
सजेगा चमन में फूलों का गुलशन
नई उमंगें साथ भी होंगी
अब तन्हाइयों की रात ना होगी
बस मेरे सनम के साथ ही होगी
