STORYMIRROR

Sarita Bakhshi

Others

4  

Sarita Bakhshi

Others

मुस्कुराता अधखिली कली सा

मुस्कुराता अधखिली कली सा

1 min
576

कोने की कुर्सी पर 

मद्धिम धूप में 

कुछ लिखने को

बेचैन सी उंगलियां 

मेज पर थिरकती

मन को उद्वेलित करती 

सुकून के पल बटोरती चल पड़ी


सामने मोहक सा दृश्य 

जमघट साठ पार का 

सेवाओं से निवृत

चिंताओं से मुक्त 

अतीत में जी रहा

सांत्वना भी दे रहा 

तन से कुछ सुस्त सा 

मन किंचित विरक्त सा 

दिखा जीवनमुक्त सा 

मुस्कुराता अधखिली कली सा।


Rate this content
Log in