मुस्कुराहट
मुस्कुराहट
1 min
27.7K
बदलते ये लम्हें, शायद फिर नहीं मिलेंगे !
बदलाव न जाने कैसा हो रहा है,
कुछ पता ही नहीं चलता।
क्या अच्छा है, क्या बुरा है,
क्या सही, क्या गलत,
पर जो भी है, है पहले से बिल्कुल अलग।
पहले तो ऐसा नहीं होता था !
इतना गुस्सा तो नहींं दिखता था,
इतना शोर तो नहीं सुना था ,
इतनी इंसानियत तो थी लोगों में,
कि वो एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा तो देते थे !
