STORYMIRROR

बस एक सवाल

बस एक सवाल

1 min
26.9K


मुझे भी पंछी बन कर उड़ना है
मुझे भी फूल बन कर खिलना है
मुझे भी जीने का एक मौका दो
मुझे भी ज़िन्दगी से मिलना है


मत रोको मुझे दुनिया में आने से
अपनी खुद की एक नयी दुनिया बनाने से
मुझे भी एक मौका दो चलने का 
मुझे भी गिर कर संभलना है


मैं भी अव्वल आ सकती हूँ
मैं भी चाँद पर जा सकती हूँ
मुझे भी एक मौका दो पढ़ने का
मैं भी "कलाम" बन कर दिखा सकती हूँ


मेरा क्या क़सूर जो मैं एक लड़की हूँ
ये तो उस खुदा का फैसला है
आज मैं ये पूछती हूँ तुमसे
क्या जीने का हक़ बस तुम्ही को मिला है. . . ?


Rate this content
Log in