STORYMIRROR

Vimla Jain

Others

4  

Vimla Jain

Others

मुझे नफरत है

मुझे नफरत है

1 min
347

जी हां मुझे नफरत है

 समाज के उन ठेकेदारों से नफरत है

जो सही करने वालों को भी करने नहीं देते हैं।

 हर जगह अपनी चलाते हैं। अंधविश्वासों को बढ़ावा देते हैं।

सब जगह अपनी रोटियां सेक लेते हैं।

मुझे नफरत है उन ढोंगी साधु बाबाओं से,।

उन ढोंगी धर्म के ठेकेदारों से।

 जो धर्म के नाम पर लोगों को ठगते हैं।

मुझे नफरत है उन लोगों से जो ऊपर से कुछ और होते हैं।

अंदर से कुछ और।

 दिखाते हम से अच्छा कोई नहीं ।

मगर हकीकत में उन से बुरा कोई नहीं।

 मुझे नफरत है उन लोगों से जो दोगले होते हैं। 

मुझे नफरत है उन लोगों से जो सांप्रदायिक दंगे फैलाते हैं।

और खुद पर्दे के पीछे रह जाते हैं।

अपना उल्लू सीधा कर जाते हैं।

 मुझे नफरत है उन लोगों से जो जातिवाद को फैलाते हैं।

बड़ी-बड़ी बातें करते हैं पर खुद जातिवाद को मानते हैं।

  

मुझे नफरत है उन लोगों से जो बात बात में सामने वाले को उतार पाते हैं

खुद को सर्वज्ञानी समझते हैं।

और सामने वाले को बहुत अज्ञानी समझते हैं।



Rate this content
Log in