STORYMIRROR

Vimla Jain

Others

3  

Vimla Jain

Others

मस्ती हमें छोड़ कर चली गई

मस्ती हमें छोड़ कर चली गई

1 min
151

एक था बचपन एक था बचपन

बचपन की निर्दोष शैतानियां थीं

हर समय खेलकूद और मस्ती थी

साथ में पढ़ाई भी भरपूर थी

घर में सबसे छोटी थी

लगा नहीं कि कभी बड़ी भी हो जाऊंगी

और इन निर्दोष शैतानियां और मस्ती से मैं दूर हो जाऊंगी

और यह मुझे छोड़कर चली जाएंगी क्योंकि सबकी प्यारी थी बहुत शैतानी बहुत मस्ती

सब कुछ अच्छे बढ़िया चलता था कभी-कभी मां कहती थी, अब तो तुम बड़े हो गए हो

अब तो बड़ी हो जा बाई ,

थोड़ी मस्ती कम और थोड़ी नाजूकता को ग्रहण करो

थोड़ा लड़कियों जैसी रहो

बहुत हो गई मस्ती

मगर हम तो ठहरे मस्तीखोर

प्यारे भाई की बहन उसके साथ मस्ती करने में बहुत आता था मजा

समय बदला उसकी हो गई शादी

घर में आ गई भाभी, और हम कब बड़े हो गए पता ही नहीं चला

और हमारे वह मस्ती हमको छोड़कर जा चुकी थी

उसकी जगह शांत और शाणी विमला आ चुकी थी.



Rate this content
Log in