मेरी पड़ोसन ( stop girl child killing)
मेरी पड़ोसन ( stop girl child killing)
1 min
213
मेरे पड़ोस में एक सुंदर सा,
आशियाना है,
उस आशियाने में एक नन्हा सा फरिश्ता रहता है,
बार बार उसे देखने को दिल करता है,
उसे देखती हूॅं तो,
एहसासे खुदा होता है,
उसके चेहरे की मासूमियत,
खुदाया दीदार के जैसी है,
उसकी मासूम सी बातों से,
दिल प्यार से भर जाता है,
उससे बातें करना और खेलना ,
खुदा की इबादत लगता है,
यही दुआ करती हूॅं मैं,
सबको ऐसी पड़ोसन मिले,
नन्हीं सी है वो,
ऐसी हसरत सबको मिले,
ऐसी प्यारी पड़ोसन हर एक को मिले...
ऐसी प्यारी पड़ोसन हर एक को मिले...
