मेरी मां मेरी गूगल
मेरी मां मेरी गूगल
1 min
265
मेरी मां मेरी गूगल
हर चीज की जगह बताती है
कहीं लेट ना हो जाऊं मैं
समय से पहले ही जगाती है ।।
मेरे साथ खाना खाने को
कुछ पल वह भूखे भी रह
जाया करती है
बातों ही बातों मे परेशानियों का
अक्सर
वह हल बता जाया करती है।।
गूगल जो ना कर पाए
वह भी वह कर जाती है
बिन बोले ही मेरी उदासी को
वह अक्सर समझ जाया करती है ।।
तेरी हर इच्छा पूरी करने को
वैसे तो मैं प्रयत्न किया जाता हूं
मदर्स डे पर सुपुत्र बनने का
वचन लिए जाता हूं।।
