STORYMIRROR

Sandip Vasava

Others

3  

Sandip Vasava

Others

मेरा बस चले तो

मेरा बस चले तो

1 min
27.8K


इक शेर नादिर कह दूँ मेरा बस चले तो,
उस रब की ख़ातिर कह दूँ मेरा बस चले तो।

ये हुक्मरानों को बुरा लगता है, वर्ना,
काफ़िर को काफ़िर कह दूँ मेरा बस चले तो।

रास्ता! मुसाफिर के सफर में हम-कदम तू,
तुझको मुसाफिर कह दूँ मेरा बस चले तो।

तू चाँद से सौ मरतबा है खूबसूरत!
मैं सौ दफ़ा फिर कह दूँ मेरा बस चले तो।

है फ़क्र उसकी यारियां  पाकर 'शाहदत',
खुदको मैं फ़क़ीर कह दूँ मेरा बस चले तो।


Rate this content
Log in