मेरा भारत
मेरा भारत
1 min
272
मेरा भारत महान है
इसमें रहने वाला हर प्राणी समान है
हर भाषा का सबको ज्ञान है, मेरा भारत महान है।
यही तो मेरा हिंदुस्तान है यहां सबका अपना अपना ईमान है।
सबकी अलग अलग दास्तान है
इसीलिए तो मेरा भारत महान है
हर व्यक्ति हिंदुस्तान की जान है
मेरा भारत महान है।
