मैं तेरा भाई और तू मेरी बहना
मैं तेरा भाई और तू मेरी बहना
कच्चे धागों में बंधे पक्के रिश्ते
कभी लड़ते झगड़ते तो कभी हँसते
जिसकी खुशी के लिए मंजूर हर ग़म सहना
क्योंकि मैं तेरा भाई और तू मेरी बहना
तेरी एक आवाज़ पर मेरा दौड़ आना
तेरी फिक्र करते करते मेरा खु़द को ही भूल जाना
तेरी एक मुस्कान के लिए है मंजूर तुझे हर बार मनाना
क्योंकि मैं तेरा भाई और तू मेरी बहना
बचपन की यादें अब पलकों पे झिलमिलाती है
तेरा मुझसे दूर होना हर राखी पे तेरी बहुत याद दिलाती है
माना किसी और के घर की शोभा अब तुझको है बन कर रहना
फिर भी मैं तेरा भाई और तू मेरी बहना
सरहदों पे हर वक्त अब तैनात हूं मैं
फिर भी तेरी फिक्र से कभी आजा़द नहीं हूं मैं
गर कभी हम मिल ना सके इसलिए तुझसे एक वादा है लेना
हर जनम रहूं मैं तेरा भाई और तू ही मेरी बहना।
