STORYMIRROR

Anutrisha Paul

Others

4  

Anutrisha Paul

Others

मैं तेरा भाई और तू मेरी बहना

मैं तेरा भाई और तू मेरी बहना

1 min
238

कच्चे धागों में बंधे पक्के रिश्ते

कभी लड़ते झगड़ते तो कभी हँसते

जिसकी खुशी के लिए मंजूर हर ग़म सहना

क्योंकि मैं तेरा भाई और तू मेरी बहना


तेरी एक आवाज़ पर मेरा दौड़ आना

तेरी फिक्र करते करते मेरा खु़द को ही भूल जाना

तेरी एक मुस्कान के लिए है मंजूर तुझे हर बार मनाना

क्योंकि मैं तेरा भाई और तू मेरी बहना


बचपन की यादें अब पलकों पे झिलमिलाती है

तेरा मुझसे दूर होना हर राखी पे तेरी बहुत याद दिलाती है

माना किसी और के घर की शोभा अब तुझको है बन कर रहना

फिर भी मैं तेरा भाई और तू मेरी बहना


सरहदों पे हर वक्त अब तैनात हूं मैं

फिर भी तेरी फिक्र से कभी आजा़द नहीं हूं मैं

गर कभी हम मिल ना सके इसलिए तुझसे एक वादा है लेना

हर जनम रहूं मैं तेरा भाई और तू ही मेरी बहना।


Rate this content
Log in