STORYMIRROR

Anutrisha Paul

Others

4  

Anutrisha Paul

Others

दिल अरमानो का....

दिल अरमानो का....

1 min
318

धुंधला सा चेहरा ख्वाहिशों का

रूठा सा मंज़र ख्वाबों का

हकीकत का नकाब ओढे

चलता मैं लेकर दिल अरमानो का


खुशियों के दामन से चुनता कांटे

ग़मो की बारीश में भिगोता आँखें

दर्द को सूकून बना

चलता मैं लेकर दिल अरमानो का


फिक्र को यादों से मिटा

ज़ख्मो पे वक्त का मरहम लगा

दिल के हजा़र टुकडे़ बटोरता

चलता मैं लेकर दिल अरमानो का


मुसकान में अपने दर्द छुपा

किसी रूठे के दिल में थोडी़ सी जगह बना

फिर मिलने की आस लिए

चलता मैं लेकर दिल अरमानो का


निगाहों से छलकती दुआँ

हथेली में उसके सारे ग़म उठा

उसे जिंदगी का ख्वाब दिए

चलता मैं लेकर दिल अरमानो का


Rate this content
Log in