STORYMIRROR

मैं भी तो हूँ

मैं भी तो हूँ

1 min
27.5K


तुम सब हो
लेकिन मैं भी तो हुँ
सहमी-सी डरी-सी
लाचार ही सही
मैं भी तो हूँ

इसी मिट्टी में खिली
इसी पानी से सींचीं
फिर भी दूषित, अलग ही सही
मैं भी तो हूँ

कुछ मेरा भी है
कभी नहीं सोचा
कुछ छीन लूँ
कभी नहीं चाहा
पर कुछ छिन जाने के डर से
अलग की हुई
जैसी भी
मैं भी तो हूँ

किस हक़ से हक़ माँगू
किस हक़ से हक़ पूछूँ
कमज़ोर ही सही
मैं भी तो हूँ

मिट्टी तेरी सोना तेरा
देश तेरा खलिहान तेरा
ख़ैरातो से किनारे हुई
बेकार-सी
मैं भी तो हूँ

मैं भी तो हूँ


Rate this content
Log in