STORYMIRROR

pinki singhal

Children Stories Inspirational

4  

pinki singhal

Children Stories Inspirational

मात पिता

मात पिता

1 min
250


दिल में सदा ही बसाया

पलकों पे मुझको बिठाया

नखरे सहे सारे

मम्मी पापा तुम प्रेरक मेरे

हो तुम प्रेरक मेरे

मम्मी पापा हो तुम प्रेरक मेरे


कष्टों से मुझको बचाया

फूलों का सेज सजाया

सब मुझ पर हारे

मम्मी पापा तुम प्रेरक मेरे

हो तुम प्रेरक मेरे

मम्मी पापा हो तुम प्रेरक मेरे


चलना मुझको सिखाया

हरदम गले से लगाया

सदा संग रहे मेरे

मम्मी पापा तुम प्रेरक मेरे

हो तुम प्रेरक मेरे

मम्मी पापा हो तुम प्रेरक मेरे


जीवन मेरा बनाया

डरना कभी न सिखाया

आदर्श बने मेरे

मम्मी पापा तुम प्रेरक मेरे

हो तुम प्रेरक मेरे

मम्मी पापा हो तुम प्रेरक मेरे


हाथ बंटाना सीखाया

दया का भाव जगाया

गुरू बनकर मेरे

मम्मी पापा तुम प्रेरक मेरे

हो तुम प्रेरक मेरे

मम्मी पापा हो तुम प्रेरक मेरे


ममता से रूबरू कराया

सब कुछ संभव बनाया

दी जीवन का दिशा मेरे

मम्मी पापा तुम प्रेरक मेरे

हो तुम प्रेरक मेरे

मम्मी पापा हो तुम प्रेरक मेरे


धूप में ख़ुद को तपाया

सुख मुझ पर बरसाया

बिन मांगे मेरे

मम्मी पापा तुम प्रेरक मेरे

हो तुम प्रेरक मेरे

मम्मी पापा हो तुम प्रेरक मेरे


नज़र बुरी से बचाया

मुझमें विश्वास जगाया

बने ज्ञान के दीप मेरे

मम्मी पापा तुम प्रेरक मेरे

हो तुम प्रेरक मेरे

मम्मी पापा हो तुम प्रेरक मेरे।



Rate this content
Log in