मात पिता
मात पिता
दिल में सदा ही बसाया
पलकों पे मुझको बिठाया
नखरे सहे सारे
मम्मी पापा तुम प्रेरक मेरे
हो तुम प्रेरक मेरे
मम्मी पापा हो तुम प्रेरक मेरे
कष्टों से मुझको बचाया
फूलों का सेज सजाया
सब मुझ पर हारे
मम्मी पापा तुम प्रेरक मेरे
हो तुम प्रेरक मेरे
मम्मी पापा हो तुम प्रेरक मेरे
चलना मुझको सिखाया
हरदम गले से लगाया
सदा संग रहे मेरे
मम्मी पापा तुम प्रेरक मेरे
हो तुम प्रेरक मेरे
मम्मी पापा हो तुम प्रेरक मेरे
जीवन मेरा बनाया
डरना कभी न सिखाया
आदर्श बने मेरे
मम्मी पापा तुम प्रेरक मेरे
हो तुम प्रेरक मेरे
मम्मी पापा हो तुम प्रेरक मेरे
हाथ बंटाना सीखाया
दया का भाव जगाया
गुरू बनकर मेरे
मम्मी पापा तुम प्रेरक मेरे
हो तुम प्रेरक मेरे
मम्मी पापा हो तुम प्रेरक मेरे
ममता से रूबरू कराया
सब कुछ संभव बनाया
दी जीवन का दिशा मेरे
मम्मी पापा तुम प्रेरक मेरे
हो तुम प्रेरक मेरे
मम्मी पापा हो तुम प्रेरक मेरे
धूप में ख़ुद को तपाया
सुख मुझ पर बरसाया
बिन मांगे मेरे
मम्मी पापा तुम प्रेरक मेरे
हो तुम प्रेरक मेरे
मम्मी पापा हो तुम प्रेरक मेरे
नज़र बुरी से बचाया
मुझमें विश्वास जगाया
बने ज्ञान के दीप मेरे
मम्मी पापा तुम प्रेरक मेरे
हो तुम प्रेरक मेरे
मम्मी पापा हो तुम प्रेरक मेरे।
