STORYMIRROR

P.purabi Mohanty ପି.ପୁରବୀ ମହାନ୍ତି

Others

3  

P.purabi Mohanty ପି.ପୁରବୀ ମହାନ୍ତି

Others

मां के आने में

मां के आने में

1 min
220

जय मां दुर्गे

जय मां दुर्गे जय मां दुर्गे

तेरा इंतजार करूं

आज सभी खोए हैं

तेरा नाम पुकारूं

मां तू ही सहारा

सब पर तेरा ही कृपा हो

तेरा अनेक रूप से हम

चरणों में हाथ थामे हो

नारी की मर्यादा बीच बाजार में

कितने सारे कीचड़ फेंके

तुझे पूकारूं आ तू धरती

सुरक्षा दे मां अपनी संतान को

नमन करें हम मां तेरे द्वार पे

मन की दुविधा दूर कर तू

झोली फैला कर तेरे बच्चे

खड़े सामने मा तू दर्शन दे! 


Rate this content
Log in