STORYMIRROR

VichitrA SehrawaT

Others

4  

VichitrA SehrawaT

Others

लड़की

लड़की

1 min
373

कितनी-कितनी लड़कियां

भागती हैं मन ही मन

अपने रतजगे अपनी डायरी में

सचमुच की भागी लड़कियों से

उनकी आबादी बहुत बड़ी है


क्या तुम्हारे लिए कोई लड़की भागी?


क्या तुम्हारी रातों में

एक भी लाल मोरम वाली सड़क नहीं?


क्या तुम्हें दाम्पत्य दे दिया गया?

क्या तुम उसे उठा लाए

अपनी हैसियत अपनी ताकत से?

तुम उठा लाए एक ही बार में

एक स्त्री की तमाम रातें

उसके निधन के बाद की भी रातें !


तुम नहीं रोए पृथ्वी पर एक बार भी

किसी स्त्री के सीने से लगकर


सिर्फ आज की रात रुक जाओ

तुमसे नहीं कहा किसी स्त्री ने

सिर्फ आज की रात रुक जाओ

कितनी-कितनी बार कहा कितनी स्त्रियों ने दुनिया भर में

समुद्र के तमाम दरवाजों तक दौड़ती हुई आयीं वे


सिर्फ आज की रात रुक जाओ

और दुनिया जब तक रहेगी

सिर्फ आज की रात भी रहेगी।


Rate this content
Log in