STORYMIRROR

Mansi Vora

Others

4  

Mansi Vora

Others

लड़की हूँ तो क्या हुआ

लड़की हूँ तो क्या हुआ

1 min
28K


पापा की गोद में खेलती हूँ मैं

मम्मी के आँचल में छिपती हूँ मैं

लोग 'पराया धन' कहते हैं मुझे

लड़की हूँ तो क्या हुआ

माँ बाप के बुढापे का सहारा हूँ मैं।

 

भाई से शरारतें करती हूँ मैं

बहन को परेशान करती हूँ मैं

लडके को 'आँखों का तारा' कहते हैं सभी

पर लड़की हूँ तो क्या हुआ

सब के आँखों का तारा हूँ मैं।

 

सारे घर को संभालती हूँ मैं

फिर भी सास के ताने सुनती हूँ मैं

बहु को बेटी नही कहता कोई

लड़की हूँ तो क्या हुआ

घर की लक्ष्मी हूँ मैं।

 

मुझ बिन न हो घर मे उजियारा

फिर भी मुझ ही को क्यों कोसे जमाना सारा

लोग बने कोख में पलती लड़की के हत्यारें

आखिर में किसी की बहन, किसी की बेटी हूँ मैं

लड़की हूँ तो क्या हुआ

मुझे भी जीने का हक हैं

लड़की हूँ तो क्या हुआ

मेरी भी संवेदना, मान और सम्मान है

लड़की हूँ तो क्या हुआ

मेरे बिना सुना यह सारा संसार हैं॥


Rate this content
Log in