क्यों तूने मेरा दिल तोड़ दिया
क्यों तूने मेरा दिल तोड़ दिया
1 min
205
साथ रहने का वादा,
तो तूने दिया।
पर उसे छोड़कर आधा,
क्यों तूने मेरा दिल तोड़ दिया।।
मुसीबत में साथ देने की आशा,
दिलाकर फिर मेरा दिल जोड़ दिया।
पर उसे भी भूलते हुए, देकर मुझे निराशा,
क्यों तूने मेरा दिल तोड़ दिया।।
तूने आख़िर मुझे मेरी हैसियत
समझा ही दिया।
मैं भी समझ ही गया, बस तू मुझे इतना बता,
क्यों तूने मेरा दिल तोड़ दिया।।
