कविता का जन्म
कविता का जन्म
1 min
486
एक औरत
देर साँझ घर पहुँचती है
उतार फेंकती है दर्द
अपने गरीब आँचल से
बुहारती है सपने
घर के आँगन से
सिल कर रख देती है खुशियाँ
अपने बच्चे की लंगोट पर
बुनती है पक्के रिश्ते
कच्ची दीवारों के भीतर
टांग देती है भविष्य की उलझनें
टूटते से खूँटे पर
और बंद कर देती है लड़कपन
खाली डिब्बों में
पूरे ज़ोर के साथ
अगली सुबह
जन्म लेती है
एक कविता