STORYMIRROR

कौशलेंद्र सिंह लोधी 'कौशल' Kaushlendra Singh Lodhi 'Kaushal'

Others

4  

कौशलेंद्र सिंह लोधी 'कौशल' Kaushlendra Singh Lodhi 'Kaushal'

Others

कुण्डलियां कैसे लिखें

कुण्डलियां कैसे लिखें

1 min
439

कुण्डलियां कैसे लिखें, सुनो ध्यान से तात।

पहले दोहा एक लिख, करें नीति की बात।।

करें नीति की बात, यहीं से रोला कहिए।

दोहा का जो अंत, चरण रोला का लहिये।।

कह ‘कौशल’ कविराय, यहां खुद की उंगलियाँ।

दोहा की शुरुआत, अंत रोला कुण्डलियां।।


Rate this content
Log in