STORYMIRROR

वैष्णव चेतन "चिंगारी"

Others

4  

वैष्णव चेतन "चिंगारी"

Others

कोरोना का टीका पहला किसे लगे ?

कोरोना का टीका पहला किसे लगे ?

1 min
225


कोरोना का टीका पहला किसे लगे ?

महामारी के इस समर में जो रहे लगे,

कोरोना काल के ये तीन योद्धा रहे

डॉक्टर-पुलिस और सफाई कर्मी रहे,

बिना किसी चिन्ता के रात-दिन लगे रहे,

सबसे पहले लगे ये कोरोना का टीका इन्हें,

बिना भय ये करते रहे सेवा पहला हक इन्हें,

ततपश्चात जो है रोगी हाल में उनको लगे

जो कोरोना से पीड़ित है उन्हें लगे,

इसके बाद लगे बच्चे-बुजुर्गों को

क्योंकि......!

बच्चें देश का भविष्य 

और बुजुर्गों ने खोया बहुत देश बनाने को,

टीका आये या ना आये 

पर सब रखना धीर,

लगना सबको है 

ये कोरोना का टीका 

सब रखो मन में अपने धीर,

बस दुआ सब करना ऊपर वाले से तुम,

टीका आये तब तक हम सबको 

बस टिकाए रखना तुम,

याद रखना है सबको 

जब तक दवाई नहीं 

तब तक ढिलाई नहीं,

दो गज दूरी 

और मुँह पर मास्क जरूरी है,

फील हाल मास्क ही वैक्सीन है !!

       


Rate this content
Log in