किसने कब क्या बोला है
किसने कब क्या बोला है
1 min
26.9K
किसने कब क्या बोला है
हमने सबको तोला है
आहट से पहचान लिया
तब दरवाज़ा खोला है
उसकी रग रग जानते हैं
कब माशा कब तोला है
सुख दुःख जिसमें सोते हैं
दिल वो एक हिंडोला है
फ़िक्र सुकूँ दोनों हैं साथ
हमने जब सच बोला है
