STORYMIRROR

गुज़रे लम्हों के दोबारा पन्ने खोल रही हूँ मैं

गुज़रे लम्हों के दोबारा पन्ने खोल रही हूँ मैं

1 min
26K


गुज़रे लम्हों के दोबारा पन्ने खोल रही हूँ मैं

थोड़े क़िस्से याद हैं मुझको थोड़े भूल गई हूँ मैं 

रोज़ सुब्ह उठ जाया करते हैं मुझमें क़िरदार कई

पर बिस्तर से ख़ुद को तन्हा उठते देख रही हूँ मैं 

सोचा है मैं दर्द छुपा लूँगी अपने आसानी से

सीने में जासूस छुपा है ये क्यों भूल रही हूँ मैं

एक सबब ये भी हँसते-हँसते चुप हो जाने का

अपने ऊपर ज़िम्मेदारी ज़्यादा ओढ़ चुकी हूँ मैं

इसीलिऐ बेसब्र हूँ  उसके मन की बातें सुनने को

अपने मन की सारी बातें उससे बोल चुकी हूँ मैं


Rate this content
Log in