STORYMIRROR

किलों की दुनिया

किलों की दुनिया

1 min
14.3K


किलों की दीवारें मज़बूत होती हैं

और किलों में बंद औरतें किले का सामान

कुछ लोग भी होते हैं किलों में बंद

नौकरी करते या सज़ा काटते कुछ लोग

सामान सी मजबूर औरतें और यह मजबूर लोग

कितना फ़र्क होता है दोनों की मजबूरी में।

किलों के बाहर की दुनिया का उल्लास

किले के अंदर नहीं होता

लेकिन यही उल्लास भरे लोग

प्रवेश चाहते हैं किलों में

किलों का तिलिस्म आकर्षित करता है लोगों को

नहीं जानते लोग कि किले का तिलिस्म

एक बहुत बड़ा जेलखाना है

और बाहर की चहचहाट कहीं बेहतर है

किलों के तिलिस्म से।

यक़ीन न हो

तो एक बार पढ़ लें किलों की दास्तानें

उन्हें उतारे अपनी नज़रों में

बदलने दें उन्हें दृश्यों में

एक लंबी साँस खींचें और उन दृश्यों को

उतार फेंके अपने ज़हन से।

बाहर की दुनिया का विकल्प नहीं है

किलों की दुनिया।


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్